पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित थे. कुंभ में आज योगी सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक के दौरान अयोध्या में राम मूर्ति लगाए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. कैबिनेट बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ कुंभ में डुबकी लगाएंगे. योगी मंत्रिमंडल 8 हेलिकॉप्टर और दो स्टेट प्लेन से प्रयागराज कुंभ में पहुंचेगा. योगी आदित्यनाथ मंत्रियों के साथ हनुमान मंदिर के भी दर्शन करेंगे.
Former Defence Minister George Fernandes passed away on Tuesday at around 7am in Delhi. He was suffering from swine flu for last few days. The UP cabinet will hold a meeting at Prayagraj during the ongoing Kumbh mela in the city on January 29. After the meeting, Chief Minister Yogi Adityanath and other ministers are likely to take a dip in the holy waters of Sangam. Watch top 50 news in this bulletin.