scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी जारी

100 शहर 100 खबर: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी जारी

हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में रिकॉर्ड बर्फबारी जारी है. तीनों राज्य कड़ाके की ठंड की आगोश में हैं. हिमाचल के डलहौजी में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. तीन फुट से ज्यादा बर्फ जमी. कारों पर भी बर्फ की मोटी परतें जम गई हैं. शिमला में सोमवार रात से ही हो रही बर्फबारी से डेढ़ फुट तक बर्फ जमी गई है. प्रशासन ने पर्यटकों को ऊपरी इलाके में ना जाने की सलाह दी है.  

Snowfall continue in isloated places of Kashmir, Himachal Pradesh and Uttarakhand. Temperatures remained below freezing point at the several places and cold wave continuously gripped entire region.Many vehicles are stuck as roads blocked due to heavy snowfall.

Advertisement
Advertisement