scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड का प्रहार जारी

100 शहर 100 खबर: पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड का प्रहार जारी

कश्मीर और लद्दाख में हड्डियां जमाने वाली ठंड जारी है, श्रीनगर में पारा शून्य से छह डिग्री नीचे पहुंच गया है. करगिल में पारा माइनस 19 तक लुढ़क गया है. वहीं बदरीनाथ धाम बर्फ की ढाई फीट मोटी चादर में लिपटा है. तापमान शून्य से 14 डिग्री नीचे गिर गया है. राजौरी में बेहिसाब बर्फबारी के बाद राहत का काम जारी है. रास्तों को साफ करने के लिए स्नो कटर की मदद ली जा रही है. उत्तराखंड के चकराता में बदले मौसम के मिजाज में बर्फबारी के बाद पर्यटक मस्त दिखे. संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने राम मंदिर की राह में सुप्रीम कोर्ट के जजों को बाधा बताया.  

Heavy snowfall across the Kashmir and Ladakh region and hilly areas of Jammu region. The minimum temperature in Srinagar city settled at minus 2.1 degree celsius, an over 3.7 notches rise from minus 5.8 degrees Celsius on Tuesday. Ladakh remained the coldest region of the state where Drass town recorded minus 16.2 degree celsius.

Advertisement
Advertisement