100 शहर 100 खबर में देखिए, बुधवार को पंजाब-हरियाणा से आने वाला पराली का धुआं गहराने से दिल्ली के आसमान पर धुंध छा गई. दिल्ली में मौसम का सबसे ज्यादा प्रदूषण वाला दिन दर्ज किया गया. एकता दिवस के मौके पर पूरे देश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. गुजरात में पीएम मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति का अनावरण किया, तो मायावती ने आपत्ति जताते हुए कहा कि पटेल भारतीय संस्कृति के मिसाल थे. मूर्ति का नाम अंग्रेजी में क्यों रखा गया?
Delhi and the larger national capital region are under thick haze and smog, a result of the air pollution that took a turn for the worse today.