तीस हजारी कोर्ट भिड़ंत मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में पुलिस की रिव्यू याचिका को निपटाया- तीस हजारी हिंसा में वकीलों पर नहीं होगी FIR. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- तीस हजारी के 2 मामलों को छोड़कर बाकी मामलों में पुलिस कार्रवाई करने को आजाद. दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान वकीलों के शोरगुल से नाराज हुए मुख्य न्यायाधीश- सुनवाई के बीच छोड़ा कोर्ट रूम. दिल्ली की निचली अदालतों में आज भी वकीलों का हंगामा, सभी कोर्ट में काम ठप, दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन. दिल्ली के रोहिणी कोर्ट की बिल्डिंग पर चढ़ा वकील- सुसाइड करने की धमकी, वकीलों ने उतारा. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें 100 शहर 100 खबर.