प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा का उद्घाटन किया. इस दौरान चुनाव से पहले झारखंड को कई चुनावी तोहफे दिए . मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर पीएम ने कहा- देखा 100 दिन का ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी है. साथ ही मोदी ने कश्मीर का भी जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर और लद्दाख को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. विकास के बहाने मोदी ने ममता पर निशाना साधा और बोले कि बंगाल की तरह झारखंड में काम के बदले कमीशन नहीं देना होगा. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखें, 100 शहर 100 खबर.
Prime Minister Narendra Modi addressed a gathering after he launched the Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana, in Ranchi on Thursday. On 100 days of Modi 2,0, the Prime Minister said the best is yet to come. PM Modi was in Jharkhand to launch a pension scheme for farmers and said, Picture abhi baaki hai. For latest news updates, keep watching 100 Shehar 100 Khabar.