प्रयागराज में शंकराचार्य स्वरूपानंद की परम धर्म संसद में बड़ा फैसला, 21 फरवरी से अयोध्या में शुरू होगा राममंदिर निर्माण. परम धर्म संसद के धर्मादेश के तहत अयोध्या कूच करेंगे साधु संत, 21 फरवरी को ही रखी जाएगी आधारशिला. कल कुंभ परिसर में होगी वीएचपी की धर्मसंसद, साधु संतों के साथ बीजेपी नेता भी हो सकते हैं शामिल. योगी के कैबिनेट के गंगा स्नान पर शशि थरूर का विवादित ट्टीट, लिखा- गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.