scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: नवरात्रि से शुरू होंगी सपा-बसपा की साझा रैलियां

100 शहर 100 खबर: नवरात्रि से शुरू होंगी सपा-बसपा की साझा रैलियां

बसपा सुप्रीमो मायावती 19 अप्रैल को मैनपुरी में मुलायम सिंह के लिए प्रचार करेंगी. अखिलेश के साथ साझा रैली का कार्यक्रम तय है. पूरे उत्तर प्रदेश में अखिलेश और मायावती एक मंच से रैली करेंगे. नवरात्रि से साझा रैलियों की शुरुआत होगी. गेस्ट हाउस कांड के बहाने उमा भारती ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी वाले परेशान करेंगे तो मैं बचाऊंगी. समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी करते हुए गोंडा, बाराबंकी, कैराना और संभल में उम्मीदवारों का ऐलान किया. अब तक 15 सीटों पर नाम तय हो चुके हैं. एक साथ देखिए 100 खबरें.

The Samajwadi Party and the Bahujan Samaj Party will hold a series of joint rallies for the Lok Sabha polls Uttar Pradesh. The general election is going to start on April 11 and will continue till May 19. Polling on the 80 seats in the state will be held in seven phases. BSP chief Mayawati to share stage with Mulayam Singh Yadav and campaign for him in his stronghold Mainpuri as part of the joint rallies strategy.

Advertisement
Advertisement