श्रीनगर में ठंड का रिकॉर्ड टूट गया है, बुधवार की रात माइनस 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. लेह में माइनस 17 डिग्री तापमान पर जिंदगी परेशान हुई. नदी का पानी भी जमने लगा. हिमाचल प्रदेश के मनाली समेत तमाम उपरी इलाकों में बर्फ़बारी से तापमान में भारी गिरावट हुई है. किन्नूर में भी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित है. शिमला में पौधों पर बर्फ की परत जम गई है.
The Jammu and Kashmir continues to be in grip of intense cold with Srinagar experiencing the coldest December night with temperature dropping to 7.6 degrees Celsius. It was the coldest night in December. Due to intense cold in Valley, some water bodies, including the fringes of the famous Dal lake, have frozen. Water supply to many residential areas of Srinagar and other towns in the Valley too has frozen.