यूपी विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत की लखनऊ में हत्या की गुत्थी फिर उलझ गई है. हत्या के आरोप में गिरफ्तार अभिजीत की मां बार-बार बयान बदल रही है. पहले उसने नशे में अभिजीत द्वारा बदसलूकी करने पर हपुलिस के सामने कबूली थी गला घोंटने की बात. अब उसने फिर हत्या करने से इनकार किया है.कोर्ट ने आरोपी मां को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है.
UP Vidhan Parishad Sabhapati Son Murder accused mother denied to commit crime after confession.