scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: पीएम मोदी बोले- 70 दिन में किया 70 साल पुराने 370 का खात्‍मा

100 शहर 100 खबर: पीएम मोदी बोले- 70 दिन में किया 70 साल पुराने 370 का खात्‍मा

देशभर में हर्ष के साथ मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस. पीएम मोदी ने लालकिले पर छठी बार फहराया तिरंगा. लालकिले से अपने संबोधन में पीएम ने धारा 370 पर विरोधियों को घेरा, कहा- जो 70 साल में नहीं हुआ वो 70 दिन में किया. लालकिले से प्रधानमंत्री ने तीन तलाक कानून का भी किया जिक्र, कहा- सती प्रथा खत्म हो सकती है तो तीन तलाक क्यों नहीं. संबोधन के बाद स्कूली बच्चों के बीच गए पीएम मोदी. बच्चों में प्रधानमंत्री से मिलने की लगी होड़. देखें 100 शहर 100 खबर.

Prime Minister Narendra Modi gave his sixth consecutive Independence Day speech from the ramparts of the Red Fort on Thursday. Addressing the nation on 73rd Independence Day, PM Modi said several crucial legislations were passed within 10 weeks of the formation of his second government, including abrogation of special status to Jammu and Kashmir, ban on the practice of Triple Talaq and changes in anti-terror laws.

Advertisement
Advertisement