100 शहर 100 खबर में देखें अब तक की 100 बड़ी खबरें. बिहार के दरभंगा में बाढ़ से हालत बदतर. सैकड़ों गांव सैलाब में समाए. हजारों लोग बेघर पानी में फंसे लोग दाने-दाने को मोहताज. सेना के हेलीकॉप्टर ने गिराए पैकेट फूड. जिले में बाढ़ के बढ़ते खतरे को देखते हुए. स्कूलों को बंद करने के निर्देश. कोसी, कमला बलान, बागमती नदी का का पानी 145 गांवों में घुसा. राहत और बचाव में जुटा प्रशासन. अगले 24 घंटे भारी बारिश से दरभंगा में हालत और बिगड़ने की आशंका, प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट.
Incessant rains in north Bihar have affected around 10 lakh families in Darbhanga, Sitamarhi and Madhubani districts of Bihar with water breaching the river banks at numerous places. IAF has pressed into service helicopters to provide succour to flood affected victims.