बाढ़ से बिहार में त्राहि-त्राहि, अबतक 40 लोगों की जा चुकी है जान, आजतक के सवालों से भागे डिप्टी सीएम सुशील मोदी पटना में NDRF का रेस्क्यू मिशन दिन रात जारी, साईं हॉस्पिटल से रेस्क्यू किए गए लोग. सैलाब प्रभावित इलाके में पहुंचाई जा रही है खाद्य सामग्री. हेलीकॉप्टर से गिराए गए खाने के पैकेट. पटना के राजेंद्र नगर में बाढ़ से बहुत बुरे हाल, पांचवें दिन भी नहीं घट रहा पानी, राजेंद्रनगर इलाके में हेलीकॉप्टर से गिराए जा रहे फूड पैकेट, घर की छतों पर फंसे दिखे लोग. देखें 100 शहर 100 में टॉप हेडलाइन्स.