scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: MP में पुल के ऊपर आई नदी, आफत बनी बारिश

100 शहर 100 खबर: MP में पुल के ऊपर आई नदी, आफत बनी बारिश

यूं तो देश के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. लेकिन मध्य प्रदेश का हाल कुछ ज्यादा ही बुआ हाल है. आज यानी मंगलवार को भी मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हल्की से भारी बारिश की मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है. बारिश ने भोपाल और सागर को जोड़नेवाले रास्ते पर ब्रेक लगा दिया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

The first rain of Monsoon has brought floods in several parts of the country. Very heavy rain in Madhya Pradesh from past few days, due to the presence of a well-marked low which moved towards the state from the Bay of Bengal.

Advertisement
Advertisement