scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: नाले में गिरा बच्चा अबतक लापता, तलाश जारी

100 शहर 100 खबर: नाले में गिरा बच्चा अबतक लापता, तलाश जारी

मुंबई के गोरेगांव में दो साल का बच्चा बुधवार देर रात को खुले नाले में गिर गया. इस घटना से बीएमसी की लापरवाही की पोल खुल गई. नाले में गिरे बच्चे का अब तक कोई अता पता नहीं है. इसके लिए फायर ब्रिगेड, पुलिस और बीएमसी की तलाशी कर रही है. बच्चे के नाले में गिरने की पूरी घटना वहां पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

2 year old child fell inside a drain in Mumbai's Goregaon East on Wednesay night. The toddler, Divyansh Singh, fell into a manhole at around 10 pm in Ambedkar Nagar. The entire incident was captured in CCTV. The footage shows the child loitering around at night on the roadside.

Advertisement
Advertisement