scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: श्रीनगर में मारे गए 2 आतंकी, नोएडा फिल्म सिटी इलाके में एनकाउंटर, एक बदमाश जख्मी

100 खबर: श्रीनगर में मारे गए 2 आतंकी, नोएडा फिल्म सिटी इलाके में एनकाउंटर, एक बदमाश जख्मी

9 दिन में 8वीं बार डीजल पेट्रोल के दाम बढ़े. आज भी एक लीटर में 80 पैसे का इजाफा हुआ है. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ में 2 दहशतगर्द ढेर हो गए. श्रीनगर के रैनावाड़ी इलाके में आतंकी देर रात घिरे थे, फायरिंग रातभर चली. मारा गया एक आतंकी रईस अहमद बट है जो अनंतनाग में ऑनलाइन न्यूज पोर्टल चलाता था. रईस अहमद बट के खिलाफ आतंकवाद के 2 केस दर्ज हैं. दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार रात को 2 एनकाउंटर हुए, फिल्म सिटी इलाके में पुलिस की गोली से एक बदमाश जख्मी हो गया. नोएडा में ही FNG हाइवे सर्विस लेन पर भी एनकाउंटर हुआ, बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया. देखें 100 शहर 100 खबर.

Diesel petrol prices increased for the 8th time in 9 days. Two terrorists were killed in an encounter in Srinagar. One of the terrorists killed is Rais Ahmed Butt, who used to run an online news portal in Anantnag. On Tuesday night, 2 encounters took place in Noida. Watch top 100 news.

Advertisement
Advertisement