scorecardresearch
 
Advertisement

Ghaziabad के मुरादनगर में श्मशान घाट में हादसे में 25 लोगों की मौत

Ghaziabad के मुरादनगर में श्मशान घाट में हादसे में 25 लोगों की मौत

गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट में हुए हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे में कार्रवाई भी शुरु हो गई है. ईओ निहारिका सिंह, जूनियर इंजीनियर चन्दपाल और सुपरवाइजर आशीष गिरफ्तार किये गए हैं. मलबे से रेस्क्यू टीम ने 38 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला. देखें 100 शहर 100 खबरें.

25 people died in an accident at the crematorium in Muradnagar, Ghaziabad. Action has started in the accident. EO Niharika Singh, Junior Engineer Chandpal, and Supervisor Ashish have been arrested. 38 people were rescued from the accident spot.

Advertisement
Advertisement