Whatsapp को सरकार की दो टूक- निजता के अधिकार का सम्मान, लेकिन गंभीर मामलों में जानकारी देनी होगी. WhatsApp ने किया था भारत सरकार की सोशल मीडिया गाइडलाइन का विरोध, हाईकोर्ट में दाखिल की थी याचिका. डोमिनिका में पकड़ा गया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी. 26 जनवरी को लालकिले पर किसानों के प्रदर्शन के मामले में पुलिस का दावा, लाल किले पर कब्जा करके नया धरना स्थल बनाने की थी साजिश. देखें 100 शहर 100 खबर.
Fugitive diamond businessman Mehul Choksi was caught in Dominica. Chargesheet has been filed in Red Fort violence. The police revealed that it was a conspiracy to capture the Red Fort and build a new dharna site there. Watch round-up news.