Cabinet Expansion in Bihar: बिहार में आज कैबिनेट का विस्तार होना है. बिहार की महागठबंधन सरकार में जेडीयू से 11, आरजेडी से 11 विधायक मंत्री बन सकते हैं. वहीं कांग्रेस से 2 और हम से 1 मंत्री बनाए जाने की खबर सामने आ रही है. नीतीश-तेजस्वी सरकार के मंत्री मंडल में किस-किस को जगह मिलेगी इसकी संभावित लिस्ट सोमवार को सामने आ गई थी. कुल मिलाकर बिहार सरकार में 31 मंत्री होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
The cabinet is to be expanded in Bihar today. In the Mahagathbandhan government of Bihar, 11 MLAs from JDU, 11 MLAs from RJD can become ministers. Watch this video to know more.