scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: चार धाम यात्रा में अब तक 41 लोगों की मौत, केदारनाथ में 15 लोगों की गई जान

Top 100 News: चार धाम यात्रा में अब तक 41 लोगों की मौत, केदारनाथ में 15 लोगों की गई जान

चारधाम यात्रा के दौरान इस बार मौतों का आंकडा लगातार बढ रहा है. अब तक 41 यात्रियों की मौत हो चुकी है. यमुनोत्री मं 14, गंगोत्री में 4, केदारनाथ में 15 और बद्रीनाथ में आठ यात्रियों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बार चारधाम य़ात्रा शुरू होने के बाद से आस्था और श्रद्धा का कैसा सैलाब उमडा है उसकी ये जीती जागती तस्वीर है. बद्रीनाथ धाम में दर्शन के लिए तीन किलोमीटर की लाइन लगी है. जहां तक नजर जाती है वहां तक श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए खडे नजर आते है. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह पत्थर गिरने की सूचना के बाद बद्रीनाथ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकना पडा है. देखें 100 बड़ी खबरें

This is a living picture of the influx of faith and reverence since the beginning of Chardham Yatra. This time the death toll is increasing continuously during the Chardham Yatra. So far 41 passengers have died. So far 14 passengers have died in Yamunotri, 4 in Gangotri, 15 in Kedarnath and eight in Badrinath.

Advertisement
Advertisement