कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी तेज, देश में लगाए जा रहे 850 ऑक्सीजन प्लांट. देश में धीरे-धीरे सुस्त पड़ रही है कोरोना की दूसरी लहर, पिछले 24 घंटे में 60 हजार से ज्यादा मामले. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 131 नए मरीज, एक दिन में 16 लोगों की मौत. अनलॉक 3 के पहले दिन दिल्ली की सड़कों पर दिखी गाड़ियों की लंबी कतार, लॉकडाउन के बाद जाम के हालात. महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 8,129 मामले, 200 मरीजों की मौत. मुंबई के धारावी से लगभग खत्म हुई कोरोना की दूसरी लहर, सामने आए सिर्फ दो नए मामले. देखें 100 शहर 100 खबर.
Amid warnings of a possible third wave of Covid-19, India is laying the foundation to be able to deal with any such crisis in the future. The DRDO is setting up oxygen plants in 850 various districts across the country.