पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है. पार्टी के विधायक मुनीर-उल-इस्लाम बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर बंगाल में मारे गए 54 बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारवालों को PM मोदी के शपथग्रहण का न्योता मिला है. कार्यकर्ताओं के परिजन कल शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. वहीं बीजेपी के फैसले से भड़की ममता बनर्जी पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. देखें अभी तक की सभी बड़ी खबरें.
In a major set back to Mamata Banerjee Government, another TMC MLA has joined BJP today. MLA Monirul Islam joined the BJP along with two TMC youth wing general secretaries Mohammad Asif Iqbal and Gadhadhar Hazra and a party leader Nimai Das. Earlier, 3 Trinamool Congress MLAs and 50 councillors of TMC joined the BJP. Watch latest news updates in 100 shahar 100 khabar.