हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते जगह-जगह हालात खराब हैं. शिमला के बाद कांगड़ा में बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां एनडीआरएफ ने बाढ़ में फसे 25 लोगों को निकाला. राहत बचाव में एनडीआरएफ के 14 दल जुटे हैं. इधर उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण द्वितीय केदार मदमहेश्वर को जाने वाला पुल टूटा गया.
Due to heavy rains in Himachal Pradesh after Shimla, there is flood like situation in Kangra. Here the NDRF rescued 25 people trapped in the flood. 14 teams of NDRF are engaged in relief rescue.