दिवाली के दिन अहमदाबाद के सिंधुभवन रोड पर स्टंटबाज़ी कई युवकों को महंगी पड़ गई. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद कल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को पुलिस सिंधु भवन रोड के उसी स्पॉट पर ले गई जहां उन्होंने स्टंट का वीडियो बनाया था. आरोपियों की परेड कराई गई और उठक-बैठक कराकर सबक सिखाया गया. देश-दुनिया की ऐसी ही ताजा और अहम खबरों के लिए देखते रहें 100 शहर 100 खबर.
A video of doing car stunt at sindhu bhawan road ahmedabad went viral on social media. Ahmedabad police took action against the stuntmen. Watch 100 Shehar 100 Khabar.