अजमेर के किशनगढ़ में भीषण सड़क हादसा, जिंदा जले दो लोग, गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने सही दिशा में जा रहे ट्रक को मारी टक्कर, अजमेर जयपुर हाईवे पर हुआ हादसा. किशनगढ़ में दो ट्रकों की टक्कर के बाद, एक ट्रक में लगी आग, जलते ट्रक में ही फंसे रह गए ड्राईवर और हेल्पर. दूसरे ट्रक का ड्राइवर भी हादसे में गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती. पुणे में भी हुआ भयानक सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, एक टैंकर ने सिक्स सीटर गाड़ी को मारी टक्कर. भीषण सड़क हादसे में 12 लोग हुए घायल, कुछ लोगों की हालत गंभीर, गाड़ियों को हाईवे से हटाने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी. देखें 100 शहर 100 खबर.
A horrific road accident happened in Kishangarh, Ajmer, two people were burnt alive. A truck coming from the wrong direction collided with the truck going in the right direction. The truck caught fire, the driver and helper were trapped in the burning truck. A terrible road accident happened in Pune too, 4 people died while 12 people were injured in the accident. Watch top 100 news.