scorecardresearch
 
Advertisement

Akhilesh Yadav ने की सड़क हादसे में जख्मी की मदद, घायल को भिजवाया अस्पताल

Akhilesh Yadav ने की सड़क हादसे में जख्मी की मदद, घायल को भिजवाया अस्पताल

सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी दरियादिली की वजह से चर्चा में हैं. शनिवार दोपहर बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिल्ली से लखनऊ पहुंचे थे. इसके बाद वो एयरपोर्ट से अपने आवास की तरफ जा रहे थे. अर्जुनगंज से गुजरते हुए उन्होंने सड़क पर एक घायल युवक देखा. उन्होंने तत्काल अपनी फ्लीट रुकवा दी और गाड़ी से नीचे उतरकर घायल शख्स के पास पहुंच गए. उसे सड़क से उठाकर किनारे बैठाया. उसका हालचाल जानने के बाद उसे यूपी 100 की मदद से अस्पताल भिजवाया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.

Former Chief Minister of Uttar Pradesh, Akhilesh Yadav has made it to the headlines, after he helped an injured man. When Akhilesh Yadav was on his way to his home from the airport, he saw an injured man on road. After seeing the man, Akhilesh Yadav came out of his car to help the man. Watch 100 Shahar 100 Khabar to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement