scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: 'रात के अंधेरे में मूर्तियां रखने वाली पार्टी बीजेपी', अखिलेश यादव का वार

Top 100 News: 'रात के अंधेरे में मूर्तियां रखने वाली पार्टी बीजेपी', अखिलेश यादव का वार

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर अयोध्या में ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है. ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर 1991 में संसद द्वारा पारित कानून का हवाला देते और सर्वे रिपोर्ट के लीक होने पर सवाल उठाते- उठाते अखिलेश यादव ने सीधे-सीधे हिन्दू धर्म संस्कृति और देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयान दे दिया. सिद्धार्थ नगर से वापस लखनऊ लौटते समय अखिलेश यादव कुछ देर के लिए अयोध्या में रुके. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला करते हुए कहा कि हमारे हिंदू धर्म में कहीं भी पत्थर रख दो, एक लाल झंडा रख दो पीपल के पेड़ के नीचे और मंदिर बन गया.

Akhilesh Yadav stayed in Ayodhya for some time while returning from Siddharth Nagar to Lucknow. During this, while talking to reporters, he attacked the Bharatiya Janata Party (BJP) and said that anywhere in our Hindu religion put a stone, put a red flag under the Peepal tree and a temple was built.

Advertisement
Advertisement