गृहमंत्री अमित शाह संगठन चुनाव तक बीजेपी के अध्यक्ष बने रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल अमित शाह कम से कम 6 महीने बने रह सकते हैं BJP अध्यक्ष बने रह सकते हैं. दूसरी खबर है चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से जुड़़ी. लालू प्रसाद यादव की जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. शुक्रवार को जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए वकील अपील करेंगे. 100 शहर 100 खबर में देखें अब तक की सभी बड़ी खबरें.
Home Minister Amit Shah will remain the Bharatiya Janata Party (BJP) president, say sources. According to sources, Amit Shah will remain the BJP president till the forthcoming state assembly polls are over i.e. December 2019. On Thursday, Amit Shah had called a meeting of the national office bearers of the party in New Delhi. For more details and latest news updates watch video.