आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की टक्कर हुई है. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, 29 लोग घायल है. विशाखापट्टनम-पलासा और विशाखापट्टनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन के बीच ये टक्कर हुई है. दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक पर चल रही थी पलासा को पीछे से विशाखापट्टनम-रायगढ़ ट्रेन ने जोरदार टक्कर मारी. देखें 100 शहर 100 खबरें
Two trains have collided in Vizianagaram, Andhra Pradesh. 9 people have died in the accident, 29 people are injured. This collision took place between Visakhapatnam-Palasa and Visakhapatnam-Raigarh passenger trains.