scorecardresearch
 
Advertisement

Mohan Bhagwat के बयान पर Owaisi का पलटवार, बोले- कत्ल करना Godse की हिंदुत्व वाली सोच

Mohan Bhagwat के बयान पर Owaisi का पलटवार, बोले- कत्ल करना Godse की हिंदुत्व वाली सोच

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हिंदुत्व और लिंचिंग को लेकर दिए गए बयान पर एक नई बहस शुरू हो गई है. AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार सुबह मोहन भागवत के बयान पर टिप्पणी की. ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि ये नफरत हिंदुत्व की देन है. ओवैसी ने लिखा कि ये नफरत हिंदुत्व की देन है, इन मुजरिमों को हिंदुत्ववादी सरकार की पुश्त पनाही हासिल है. केंद्रीय मंत्री के हाथों अलीमुद्दीन के कातिलों की गुलपोशी हो जाती है, अखलाक के हत्यारे की लाश पर तिरंगा लगाया जाता है. असदुद्दीन ओवैसी ने आगे लिखा कि आसिफ़ को मारने वालों के समर्थन में महापंचायत बुलाई जाती है, जहां भाजपा का प्रवक्ता पूछता है कि क्या हम मर्डर भी नहीं कर सकते? ज्यादा जानकारी के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.

Hours after Mohan Bhagwat said that those indulging in lynching are against Hindutva, the All India Majlis-e-Ittehad-ul-Muslimeen (AIMIM) President Asaduddin Owaisi on Monday hit out at the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief.Owaisi said that the lynching of Muslims is the result of Nathuram Godse's ideology of Hindutva. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement