scorecardresearch
 
Advertisement

जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी को लेकर Ashwini Upadhyay से पूछताछ, देखें 100 खबर

जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी को लेकर Ashwini Upadhyay से पूछताछ, देखें 100 खबर

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी को लेकर विवाद बढ़ गया है. इस मामले में अश्वनी उपाध्याय को कनॉट पैलेस थाने भी बुलाया गया. अश्विनी उपाध्याय के साथ प्रीत, क्रांति , हिन्दू सेना के विष्णु गुप्ता से भी पूछताछ, दीपक सिंह नाम के शख्स से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ किया. बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने विवाद पर दी सफाई. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में गेस्ट के तौर पर थे मौजूद, नारेबाजी करने वालों को नहीं जानते. भड़काऊ नारेबाजी के मामले में पुलिस ने कुछ और आरोपियों की पहचान की है. पिंकी चौधरी नाम के शख्स का नाम भी इस मामले में सामने आ रहा है. अन्य खबरों के लिए देखें वीडियो.

Controversy has erupted over provocative sloganeering at Delhi's Jantar Mantar. In this case, Along with Ashwini Upadhyay, Preet, Kranti, Vishnu Gupta of Hindu Sena were also interrogated. Former BJP spokesperson Ashwini Upadhyay clarified the controversy. He said that he was present in the program as a guest, does not know the sloganeering. Watch the video for more news.

Advertisement
Advertisement