केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने पांचवें चुनावी दौरे पर असम पहुंचे हैं. सोमवार को अमित शाह जोनाई, मंजूली और उदलगुरी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इन जगहों पर 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होना है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज असम में हैं और 3 रैलियों को संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा दिब्रूगढ़, जोरहाट, बोरगांव में रहेंगे. बता दें कि मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा असम चुनाव के लिए पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.
Bharatiya Janata Party (BJP) national president JP Nadda is scheduled to unveil the party's manifesto for the upcoming Legislative Assembly elections in Assam on March 23. Elections for the 126-seat Assam assembly are scheduled to take place in three phases from March 27 to April 6. The results will be announced on May 2. Watch the video for more information.