अतीक अहमद को साबरमती जेल से यूपी की नैनी जेल लाया गया. गुरुवार को उसकी उमेश पाल हत्याकांड मामले में कोर्ट में पेशी होगी. मंगलवार को साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस निकली थी. उसे राजस्थान और एमपी के रास्ते उत्तर प्रदेश लाया गया. देखें 100 शहर 100 खबर.
Atiq Ahmed was brought from Sabarmati Jail to Prayagraj's Naini Jail. He will be produced in the court on Thursday in the Umesh Pal murder case. Watch 100 news headlines.