कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद भारी तनाव है. प्रशासन ने 23 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं साथ ही शहर में धारा-144 लगा दिया गया है. जांच के लिए पुलिस ने टीम बनाई है. अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने इस हत्याकांड को हिजाब विवाद से जोड़ने से इनकार किया है. वहीं, हिजाब विवाद के बीच चर्चा में रहे मंत्री ईश्वरप्पा का भी इस मर्डर पर बयान आया है. उन्होंने विशेष धर्म समुदाय के लोगों पर यह मर्डर करने का आरोप लगाया है. देखिए 100 शहर 100 खबरों का ये एपिसोड.
In the Shivamogga district of Karnataka, a 23-year-old Bajrang Dal activist was murdered on Sunday night. The boy was taken to the Mc Gann district hospital where he passed away. Section 144 was imposed in the city after the incident. Watch this episode of 100 Shehar 100 Khabar.