scorecardresearch
 
Advertisement

Begusarai: बेगूसराय गोलीकांड में 4 संदिग्धों की तस्वीर आई सामने, 2 बाइक पर सवार थे 4 आरोपी

Begusarai: बेगूसराय गोलीकांड में 4 संदिग्धों की तस्वीर आई सामने, 2 बाइक पर सवार थे 4 आरोपी

बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को हुए गोलीकांड में पुलिस ने चार संदिग्ध हमलावरों की तस्वीर जारी की है. ये सीसीटीवी फुटेज से निकाली गई हैं, जिसमें दो-दो की संख्या में संदिग्ध हमलावर दो बाइकों पर सवार नजर आ रहे हैं.पुलिस को शक है कि इन्होंने ही बेगसूराय के चार थानों क्षेत्रों में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई हैं. इस घटना के बाद मुख्य विपक्षी दल बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. वहीं, सरकार भी एक्शन में नजर आ रही है.अब तक इस मामले में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है. देखें 100 शहर 100 खबर.

The shooters who were involved in the serial shooting in Begusarai have been caught in the CCTV camera. Police have released the photo. Now, police has started the investigation. Notably, the shooters have done consistent firing on road in which two have lost their lives while many have been injured. Watch this episode of top news.

Advertisement
Advertisement