scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबरें: NDA विधायक दल की बैठक में आज नीतीश के नाम पर लगेगी मुहर!

100 खबरें: NDA विधायक दल की बैठक में आज नीतीश के नाम पर लगेगी मुहर!

बिहार में आज साढ़े 12 बजे NDA विधायकों की बैठक होगी. बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने की खबर है. एनडीए विधायकों की बैठक से पहले सुबह 10 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक है. वहीं बिहार में 5 सीटें पाकर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन का उत्साह दिखा. उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे हिंदुस्तान में MIMका झंडा फहराएगा जाएगा. अकबरुद्दीन ने अल्पसंख्यकों से अपील की कि दोस्त और दुश्मन को पहचानों, तोहमत लगाने वालों की ना करो परवाह. देखें 100 खबरें.

A joint meeting of the NDA legislature party will be held in Patna on Sunday. Sources say Nitish Kumar is likely to be elected as its leader. The decision was taken at an "informal" meeting of leaders of the four NDA constituents in Bihar--the JD(U), BJP, HAM and Vikassheel Insaan Party (VIP) at the residence of Chief Minister Kumar. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement