100 शहर 100 खबर में अब तक की बड़ी खबरों में देखिए, मनमोहन सिंह पर फिल्म द एक्सीटेंडल प्राइम मिनिस्टर को लेकर विवाद जारी है. कांग्रेस के एतराज को सरकार ने किया खारिज करते हुए पूछा कि अभिव्यक्ति की आजादी पर अब क्यों उठा रहे हैं सवाल. वहीं, फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर ने भी कांग्रेस की आपत्ति से नाराजगी जताते हुए कानून की याद दिलाई. बंगाल में बीजेपी की रथ यात्रा पर ममता का वार- बोलीं, लोगों की हत्या के लिए है राजनीतिक यात्रा. वहीं, महबूबा मुफ्ती पर भड़के बीजेपी नेता कविंद्र गुप्ता ने महबूबा के खिलाफ NIA से जांच की मांग की है.
Watch in 100 Shehar 100 Khabar, the trailer of Accidental Prime Minister, based on the eponymous book by Sanjaya Baru, has drawn much heat from the opposition party Congress. The Indian National Congress Maharashtra State Youth Wing demanded a special screening ahead of the release of the film. BJP leader and former deputy chief minister Kavinder Gupta demande NIA investigation against former CM Mehbooba Mufti on her statement questioning the arrests of militants and liking the arrest of 10 persons.