बॉलीवुड में कोरोना वायरय का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. एक्टर अक्षय कुमार के बाद अब गोविंदा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल, गोविंदा होम क्वारनटीन में हैं और उनकी मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर के संपर्क कमें आए लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह किया है. उन्होंने अपील की है कि सावधानी के तौर पर जो कोई भी गोविंदा के संपर्क में आए वे भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.
Actor Govinda has contracted the coronavirus, his wife Sunita Ahuja revealed in a statement. On Sunday, Govinda's COVID-19 diagnosis was revealed just hours after actor Akshay Kumar tweeted he has contracted the virus as well. Watch 100 Shahar 100 Khabar to keep a tab on other important news.