scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: ब्रिटिश PM के भारत दौरे का आज दूसरा दिन, कई समझौतों पर होंगे दस्तखत

100 खबर: ब्रिटिश PM के भारत दौरे का आज दूसरा दिन, कई समझौतों पर होंगे दस्तखत

जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ हुई जिसमें लश्कर कमांडर समेत 4 आतंकी ढेर हो गए. बारामूला में मारे गए दो आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे. मारे गए आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर यूसुफ कांत्रू भी शामिल है. कांत्रू सबसे ज्यादा वक्त तक जिंदा रहने वाला आतंकी था. ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. आज उनका राष्ट्रपति भवन में स्वागत हुआ, साथ में पीएम मोदी भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम के बाद ब्रिटिश पीएम राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. बोरिस जॉनसन आज पीएम मोदी और विदेशमंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे और कई समझौतों पर दस्तखत होंगे. देखें 100 शहर 100 खबर.

4 terrorists including a Lashkar commander killed in an encounter in Baramulla, Jammu-Kashmir. 2 of them were citizens of Pakistan. Today is the second day of British PM Boris Johnson's India tour. He reached raj ghat where is paid tribute to Mahatma Gandhi. Today many agreements between India and Britain will be signed today. Watch top 100 news.

Advertisement
Advertisement