scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli Disaster: सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए नई रणनीति पर शुरू हुआ काम

Chamoli Disaster: सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए नई रणनीति पर शुरू हुआ काम

उत्तराखंड के चमोली में सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए नई रणनीति पर काम शुरू हो गया है. रात के वक्त सुरंग के अंदर ड्रिलिंग शुरू की गई है. ड्रिलिंग के जरिए सुरंग के अंदर एक और सुरंग बनाने की तैयारी है. करीब 15 मीटर नीचे से रास्ता बनाकर फंसे हुए लोगों तक पहुंचने की तैयारी कर रही हैं राहत कार्य की टीमें. कासगंज कांड में शहीद हुए सिपाही देवेंद्र सिंह का शव गृह जिले आगरा पहुंचा. लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई. देखें 100 शहर 100 खबर.

Work has started on a new strategy to save the people trapped in the tunnel in Chamoli, Uttarakhand. Rescue teams have started drilling inside the tunnel to build another tunnel inside the tunnel. The dead body of soldier Devendra Singh, who was martyred in Kasganj, reached his home district of Agra where people gave him a final farewell with moist eyes. 

Advertisement
Advertisement