scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: यूपी की जेल से कैदियों का सीएम आदित्‍यनाथ को खुला चैलेंज

100 शहर 100 खबर: यूपी की जेल से कैदियों का सीएम आदित्‍यनाथ को खुला चैलेंज

पंजाब के लुधियाना में आज कैदियों ने जेल तोड़ने की कोशिश. कैदियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में ACP घायल हो गए और एक की मौत हो गई. सीएम ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं यूपी के उन्नाव में जेल में गुंडों ने बंदूक लहराई. जेल में यह कैदी पार्टी करते हुए भी नजर आए. इसके अलावा कैदियों ने Tiktok वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ को चैलेंज किया. प्रशासन अब मामले की जांच में जुट गया है. ज्यादा जानकारी और देशभर की अबतक की सभी बड़ी खबरें जानने  के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.

A video of inmates in Unnao jail holding pistols and threatening Yogi Adityanath government in Uttar Pradesh has also gone viral. The prisoners were also seen partying inside the jail. On the other hand, clashes broke out at the Ludhiana Central Jail afternoon on Thursday. After the incident heavy police force was deployed inside the jail. For more details and latest news updates, watch 100 Shahar 100 Khabar.

Advertisement
Advertisement