scorecardresearch
 
Advertisement

जिलाधिकारियों संग PM Narendra Modi की चर्चा, देखें 100 शहर 100 खबर

जिलाधिकारियों संग PM Narendra Modi की चर्चा, देखें 100 शहर 100 खबर

कोरोना की दूसरी लहर का भारत में असर जारी है, अब ये महामारी ग्रामीण इलाकों में पैर पसार रही है. इस बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के कुल 100 प्रभावित जिलों के डीएम से सीधे संवाद करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान स्थानीय स्थिति, डीएम के अनुभव और आने वाली तैयारियों पर चर्चा करेंगे. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. देश के कई जिले ऐसे हैं, जो इस वक्त कोरोना की मार झेल रहे हैं. ऐसे में अब जब लड़ाई गांवों में लड़ी जा रही है, तो स्थानीय प्रशासन का महत्व बढ़ जाता है. यही कारण है कि पीएम मोदी सभी डीएम से संवाद के दौरान नई रणनीति पर मंथन कर रहे हैं.

Prime Minister Narendra Modi likely to interact with DM’s directly over the strategy to fight coronavirus.PM Modi will take stock of the COVID situation from these officials.Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement