देश में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा दिया है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,964 नए केस सामने आए हैं वहीं 260 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,65,000 के पार हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 86,000 से ज्यादा हो गई है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 82,370 हो गई है. देश में कोविड-19 महामारी से 4,971 मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां अब तक 59,546 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 18,616 है, वहीं 1,982 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. देखें 100 बड़ी खबरें.
Coronavirus cases continues to rise in India despite nationwide lockdown. On Saturday, the total number of cases to rose to over one lakh sixty five thousand in the country. Over 260 people lost their lives in last 24 hours. Know the status of your city and other headlines in 100 Shahar 100 Khabar.