देश में कोरोना का कहर जारी है. अब तक कोरोना संक्रमण के मामले 9000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. वहीं अब तक 300 से ज्यादा लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि कि 800 से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रविवार को मुंबई में कोरोना के 152 मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हो गई. देखें 100 शहर 100 खबर.
Total cases of the novel coronavirus in India have climbed to 9,152 while the death toll due to the pandemic has risen to 308. As many as 35 new fatalities have been reported on Monday. The number of active coronavirus cases stood at 7,987, as many as 856 people have been cured and discharged. Watch video.