scorecardresearch
 
Advertisement

भारत में कोरोना के 112 मामले, सबसे ज्यादा पीड़ित महाराष्ट्र में

भारत में कोरोना के 112 मामले, सबसे ज्यादा पीड़ित महाराष्ट्र में

देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या कुल 112 हुई, इनमें से दो की हुई है मौत हो चुकी है जबकि 13 का इलाज सफल रहा. देश में महाराष्ट्र से सामने आए सबसे ज्यादा कोरोना पीड़ित मामले, अबतक 33 लोग पाए गए पॉजिटिव. देहरादून में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनी IFS अफसर कोरोना से हुई संक्रमित. बैंगलुरू से आगरा आई कोरोना पीड़ित लड़की के परिजनों पर FIR दर्ज, पीड़ित लड़की को स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ ले गई. लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत 11 जिलों में बंद होंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमा घर और क्लब, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए आदेश. पाबंदी के बाद भी शिरडी में साईं परिक्रमा को लेकर आयोजक पर केस, डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों ने लिया था हिस्सा. 100 शहर 100 खबर में देखें अन्य खबरें.

The number of people infected by novel coronavirus in India climbed to 112, as on Sunday, with Maharashtra the worst affected with 33 cases. As a precautionary measure multiplesx, cinema hall, clubs, schools and colleges have been shut down in 11 districts of Uttar Pradesh. Watch 100 Shahar 100 Khabar to keep a tab on other important news of the day.

Advertisement
Advertisement