scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 891 लोगों ने तोड़ा दम, देखें 100 खबर

Maharashtra: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 891 लोगों ने तोड़ा दम, देखें 100 खबर

देशभर में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र से अच्छी खबर आ रही है. यहां पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 51 हजार 880 नए मरीज सामने आए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 85 फीसदी पहुंच चुकी है. इसके अलावा महाराष्ट्र में कोविड से मंगलवार 891 मरीजों की मौत हो गई है. साथ 65 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज भी कराए गए. वहीं नागपुर में स्थिति हालात अभी भी काफी चिंताजनक बनी हुई है. यहां 4182 नए केसेज और 71 मौतें दर्ज की गई. देखें वीडियो.

Corona figures are continuously surging in the country. Meanwhile, cases in Maharashtra slightly decrease. Here, 51 thousand 880 new cases recorded in the last 24 hours. The recovery rate in the state has reached 85 percent. Apart from this, 891 patients died due to Covid. Apart from that situation in Nagpur still remains very worrying. Watch video.

Advertisement
Advertisement