कोरोना वायरस से हो रही मौतों से देशभर के श्मशान घाटों की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है. भारी संख्या में शवों के आने से प्रशासन को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मेरठ के सूरजकुंड श्मशान घाट की हालत बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है. शवों की संख्या के ज्यादा होने से अब जमीनों और श्मशान घाट के आसपास की खाली जगहों पर भी अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से आसपास के लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जलती हुई चिताओं को देखकर उन्हें नींद नहीं आ रही है और चिताओं से उठता धुआं और राख अब उनके घरों तक पहुंच रहा है. जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.
Due to the alarming surge of Covid-19 infection and related deaths, the condition of cremation ghats across the country is getting worse day by day. Due to a shortage of place at cremation ghats, people are forced to cremate bodies on the empty ground near a cremation ground. Due to this, people are facing problems. Watch the video for more information.