scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में बढ़ रहा है सक्रमण दर, पिछले 24 घंटे में Corona के 4758 नए मामले, 100 खबर

Mumbai में बढ़ रहा है सक्रमण दर, पिछले 24 घंटे में Corona के 4758 नए मामले, 100 खबर

देश में कोरोना के केसेज लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच मुंबई में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में 4758 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 10 लोगों ने इस वायरस से अपनी जान भी गंवाई है. वहीं पूरे राज्य में मंगलवार को 28 हजार नए केस, 139 मरीजों की मौत के मामले सामने आए. इसके अलावा नासिक में कोरोना को रोकने के लिए प्रशासन का अनोखा फैसला लिया है, एक घंटे से ज्यादा मार्केट में रूकने पर 500 रूपये जुर्माने का नियम लागू किया है. अन्य खबरों के लिए देखें वीडियो.

Corona cases are continuously surging in the country. Meanwhile, the situation is becoming uncontrollable with Corona in Mumbai. 4758 new cases were reported in the city in the last 24 hours. Also, 10 people lost their lives with this virus. At the same time, 28 thousand new cases recorded across the state. Watch video.

Advertisement
Advertisement