scorecardresearch
 
Advertisement

कोविड-19 पर बोले पीएम मोदी- कोरोना से लड़ रही है हमारी धरती

कोविड-19 पर बोले पीएम मोदी- कोरोना से लड़ रही है हमारी धरती

भारत में कोरोना का कहर जारी है, मरीजों की संख्या 89 हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बारे में बात करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ रही है हमारी धरती, सरकार और लोग इससे मुकाबले की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लोगों से अपील कर कहा कि कोरोना वायरस को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी. कोरोना के खतरे को देखते हुए JNU 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है, परिक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. 100 शहर 100 खबर में देखें अन्य बड़ी खबरें.

The coronavirus continues to make headlines. In India 89 cases of Coronavirus have been confirmed. PM Narendra Modi, while talking about the deadly Covid-19, has said that our earth is fighting against Corona, government and people are trying to fight against the virus. Congress leader Priyanka Gandhi Vadra has said that it is our responsibility to prevent Coronavirus. In the wake of Coronavirus scare, JNU has been shut down till March 31. Watch the video to keep a tab on other important news of the day.

Advertisement
Advertisement