scorecardresearch
 
Advertisement

NIA के राडार पर खालिस्तान से जुड़े NGOs की फंडिंग!

NIA के राडार पर खालिस्तान से जुड़े NGOs की फंडिंग!

खालिस्तानी संगठनों को लेकर बड़ी खबर है. NIA के राडार पर हैं खालिस्तान से जुड़े NGO की फंडिंग है. सूत्रों के मुताबिक भारत में मौजूद इन NGO में खालिस्तान संगठनों की फंडिंग, आतंक फैलाने की साजिश हो रही है. UK, कनाडा और USA में "किसान आंदोलन" को लेकर विदेशी दूतावास पर विरोध हो रहा है. सिख फॉर जस्टिस, खालिस्तान जिन्दाबाद फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और खालिस्तान टाइगर फोर्स जैसे संगठन शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने बड़ा प्लान बनाया है. NIA, ED, IT और दूसरी जांच एजेंसिया फंडिंग की जांच करेगी. देखें 100 शहर 100 खबर.

The central agencies will probe foreign funding received by the pro-Khalistani outfits from the UK, Canada, USA, Australia, France and Germany in the recent past. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement